लखनऊ। आज से संसद का विशेष सत्र शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। वहीं भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने राज्यसभा में संसद सदस्य के रूप में शपथ ली है। बता दें कि दिनेश शर्मा उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए थे।
योगी कैबिनेट में नहीं मिली थी जगह
मालूम हो कि डॉ. दिनेश शर्मा वर्तमान में विधान परिषद के सदस्य हैं और उनका कार्यकाल 30 जनवरी, 2027 को खत्म होगा। वहीं राज्यसभा की सीट जून में बीजेपी सांसद हरद्वार दुबे के निधन से खाली हुई थी। डॉ. शर्मा लखनऊ से दो बार मेयर और एक बार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं। हालांकि योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं दी गयी थी।