Friday, November 22, 2024

अंबेडकर नगर की घटना पर पुलिस का बड़ा एक्शन, दुपट्टा खींचने वाले आरोपियों को मारी गोली

लखनऊ। अंबेडकर नगर में बीते 15 सितंबर को स्कूल से लौट रही छात्रा का सरेराह दुपट्टा खीचने और छात्रा के सड़क पर गिर जाने पर बाइक से रौंद देने वाले मनचलों को गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल के लिए ले जाते समय पुलिस से मुठभेड़ हो गई. जिसमे दो मनचलों के पैरों में गोली लगने के बाद दोबारा पकड़ लिया गया है.

पुलिस ने मारी गोली

पुलिस के अनुसार मेडिकल के लिए जाते समय रास्ते मे मनचले पुलिस की राइफल लेकर भागने लगे और पुलिस की छीनी हुई राइफल से पुलिस टीम पर फायर करने लगे बचाव में पुलिस के जबाबी फायरिंग में दो के पैर में गोली लगी है जबकि एक का पैर टूट गया है. पूरे मामले में लापरवाही बरते जाने पर एसओ हंसवर को निलंबित कर दिया गया है. छात्रा की मौत मामले में लगातार पुलिस पर सवाल उठ रहे थे खासकर महिला सुरक्षा और एंटीरोमियो अभियान पर क्योंकि परिजनों का कहना है काफी दिनों से छात्रा के साथ छेड़खानी की जा रही थी लेकिन सोशल मीडिया पर रोज महिला सशक्तिकरण और एंटीरोमियो अभियान के तहत गस्त की फोटो लगाने वाली पुलिस नदारत थी फिलहाल मुठभेड़ और एसओ के निलबंन के सहारे पुलिस अपनी साख बचाने का प्रयास कर रही है.

क्या थी पूरी घटना ?

 अंबेडकर नगर के हंसवर थाना क्षेत्र के इंटर कालेज  से  इंटर की छात्रा अपनी सहेली के साथ साइकिल से छुट्टी होने के बाद घर लौट रही थी. अभी वह हीरापुर बाजार पहुंची थी कि पीछे से एक बाइक पर दो मनचले शोहदे आये और पहले लड़की की पीठ पर हाथ मारा और फिर उसका दुपट्टा पकड़ लिया जिसके बाद छात्रा का बैलेंस बिगड़ गया और वह साइकिल सहित अपनी दाहिनी तरफ सड़क पर गिर गई पीछे से मनचलों का तीसरा  साथी भी बाइक से आ रहा था उसने छात्रा के सर पर बाइक चढ़ा दिया जिससे उसका सर और जबड़ा फट गया मौके पर पहुंची पुलिस ने इसे सड़क दुर्घटना मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इसे सामान्य सड़क दुर्घटना बता दिया गया वो तो परिजनों को छेड़खानी की जानकारी थी उन्होंने वहां आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की तलाश की तब पूरा मामला सामने आया हालांकि ये काम पुलिस को करनी थी कि कही आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे है या नही लेकिन वो तो उसे सड़क दुर्घटना बता कर मामले से इतिश्री कर ही चुकी थी सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों  शहबाज अरबाज और फैसल के विरुद्ध छेड़खानी गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया पुलिस का कहना है कि आज तीनो आरोपियों को मेडिकल के लिए ले जाते समय तीनो पुलिस की राइफल छीनकर भागने लगे और पुलिस पर फायर करने लगे, जवाबी कार्यवाही में दो के पैरो में गोली लगी जबकि एक की गिरने से पैर टूट गया तीनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है एसपी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर छेड़खानी, गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की गई थी पूछताछ के बाद मुकदमे में हत्या और पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ा दी गयी थी मेडिकल के लिए जाते समय बीच रास्ते मे पुलिस की राइफल लेकर भागने लगे तो पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी दो के पैर में गोली लगी है और एक पैर टूट गया है.

Latest news
Related news