Monday, November 25, 2024

UP: यूपी STF ने इस तरह से जाल बिछाकर शूटर नंबर 1 उस्मान को मिट्टी में मिलाया

लखनऊ। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में सोमवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। इस घटना में उमेश पाल और सिपाही संदीप निषाद को पहली गोली मारने वाले शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया।

गर्दन, सीने और जांघ में लगी गोली

पुलिस और उस्मान के बीच यह मुठभेड़ प्रयागराज के कौंधियारा में सोमवार की सुबह 5:30 बजे हुई। इस दौरान विजय चौधरी के गर्दन, सीने और जांघ में गोली लगी। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उस्मान तक ऐसे पहुंची पुलिस

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स हाथ में पॉलीथिन लिए हुए फायरिंग करते हुए दिखता है। पुलिस का कहना है कि पॉलीथिन लिए हुआ शख्स उस्मान ही था। एडीजी प्रशांत कुमार के अनुसार सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रहा शूटर उस्मान कौंधियारा के गोठी क्षेत्र में है। सूचना मिलते ही शंकरगढ़, कौंधियारा और खीरी थानों की फोर्स वहां पहुंच गयी और उस्मान को गोठी गांव को पूरी तरह से घेर लिया।

मौके पर मौजूद थे कई बड़े अफसर

पुलिस को देखते ही उस्मान ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसमें से एक गोली सिपाही नरेंद्र के बांह में लग गई। इसके बाद पुलिस ने भी जवाब में गोलीबारी करनी शुरू कर दी। जिसमें उस्मान के गर्दन, सीने और जांघ में गोली लगी। मौके पर पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, एडीसीपी आकाश कुलहरि और डीसीपी यमुनापार संतोष कुमार मीणा समेत तमाम बड़े अफसर मौजूद थे। उस्मान के पास से एक 32 बोर की पिस्टल और कुछ जिंदा कारतूस भी मिले थे।

उस्मान की पत्नी सुहानी ने लगाए पुलिस पर आरोप

वहीं दूसरी तरफ उस्मान की पत्नी सुहानी का आरोप है कि यूपी पुलिस ने धोखे से उसी से पति को बुलवाया और फिर गोली मार दी। सुहानी का कहना है कि पुलिस उसके घर पहुंची थी और वादा किया कि विजय को कुछ नहीं होगा, उसे बुला लो। और जब वह आ गया तो उसे पकड़ कर अपने साथ ले गई और अगले सुबह उसका एनकाउंटर कर दिया। हालांकि पुलिस बात से साफ़ इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि उस्मान अपने दोस्त के यहां छिपा हुआ था। उसने अपना फ़ोन भी ऑफ कर रखा था। लेकिन पुलिस ने उसके पीछे मुखबिरों को लगा रखा था।

ब्राह्मण लड़की को भागकर की थी शादी

एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि कौंधियारा के भागोकर गांव निवासी उस्मान का नाम पुलिस ने अब तक सार्वजनिक नहीं किया था। वह 50 हज़ार का इनामी बदमाश था। उस्मान के ऊपर उसके गांव में भी मुक़दमे दर्ज था। उस्मान ने गांव की ही ब्राह्मण लड़की को भगाकर शादी की थी। जबकि उसका बड़ा भाई राकेश चौधरी भी आपराधिक प्रवृत्ति का है। वह पिछले दो महीने से नैनी जेल में बंद है। उसके ऊपर शंकरगढ़ कौंधियारा में कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं।

Latest news
Related news