लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मवैया में घर की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। दरअसल आलमबाग इलाके के मवैया में रेलवे कॉलेनी में बने एक मकान की छत गिर गई। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की फतेह अली कॉलोनी के अधिकतर मकान […]
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मवैया में घर की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। दरअसल आलमबाग इलाके के मवैया में रेलवे कॉलेनी में बने एक मकान की छत गिर गई। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की फतेह अली कॉलोनी के अधिकतर मकान जर्जर और कंडम है। इसकी घोषणा भी की जा चुकी है, इसके बाद भी रेलवे प्रशासन की तरफ से मकान खाली नहीं करवाए गए हैं।
शनिवार को यहीं का एक मकान ढह गया, जिसमें तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कॉलोनी में करीब 200 परिवार रहते हैं। बारिश की वजह से मकान और कमजोर हो गया है। सुबह हुई हादसे की जानकारी सफाईकर्मियों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने मलबा हटाकर पांच लोगों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक सतीश चंद्र के पिता रामचंद्र रेलवे में सेवा दे चुके थे। पिता की मृत्यु के बाद उन्हें अनुकंपा पर नौकरी मिलने की उम्मीद थी। इसी आस में अपने परिवार के साथ यहां पर रहते थे जबकि उनका छोटा भाई अमित भी रेलवे में हैं। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के मुताबिक कॉलोनी पहले ही कंडम घोषित हो चुका है। इसके सारे क्वार्टर रहने लायक नहीं हैं। इसके लिए कई बार नोटिस भी जारी हो चुकी है।