लखनऊ। आज यानी शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली बिल्डिंग में लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल यह हादसा तब हुआ जब लिफ्ट में कई लोग सवार थे। इसमें चार लोगों की मौत हो गई है। इस घटना से लोगों में दशहत का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संवेदना प्रकट की है।
सख्त कार्रवाई के निर्देश
सीएम योगी ने ट्वीट कर गौतम बुद्ध नगर में हुए हादसे में जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घटना के दोषियों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं।
कानून बनाएगी योगी सरकार
घटना बिसरख थाना क्षेत्र के आम्रपाली साइट की है। जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान पैसेंजर लिफ्ट गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। घटना किस वजह से हुई है पुलिस इसका जांच कर रही। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लिफ्ट हादसे बढ़े है जिसे देखते हुए योगी सरकार इस पर कानून बनाने का विचार कर रही।