Monday, September 30, 2024

वकीलों का हड़ताल खत्म, सरकार ने मानी सभी मांगें, काम पर लौटे अधिवक्ता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हापुड़ कांड के बाद आंदोलन पर उतरे वकीलों ने हड़ताल खत्म कर दी है। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आज से वकील अपने काम पर लौट रहे हैं। सरकार ने उनकी सभी मांगें मान ली है।

नहीं होगा हापुड़ डीएम का तबादला

इस संबंध में बार काउंसिल उपाध्यक्ष अनुराग पांडे ने जानकारी दी कि वकीलों की सभी मांगों को सरकार ने माना है। हापुड़ लाठीचार्ज के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। ASP और सीओ का ट्रांसफर किया जायेगा जबकि इंस्पेक्टर सस्पेंड होंगे। हालांकि हापुड़ के डीएम और एसपी का तबादला नहीं किया जायेगा।

अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट का गठन

इसके अलावा अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट के लिए सरकार कमेटी गठित करेगी। आंदोलन के दौरान वकीलों पर लगे मुकदमे को भी सरकार वापस लेगी। बता दें कि मुख्य सचिव से वार्ता के बाद हड़ताल खत्म किया गया है। इस दौरान प्रमुख सचिव गृह और स्पेशल डीजी भी साथ में मौजूद रहे।

Latest news
Related news