लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हुआ है। आनन-फानन में पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दूसरे की हालत नाजुक है। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुए लोग अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई का काम करते हैं। गाड़ी से सिलेंडर उतारने के दौरान यह हादसा हुआ है। जिसमें शोभित और आरिफ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। शोभित का उपचार जारी है जबकि आरिफ की मौत हो गयी है। घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालागंज चौकी के पास हुआ है।
तमाशा देखते रहे लोग
बता दें कि लोडर से सिलेंडर उतारने के दौरान हाथ से सिलेंडर फिसल कर ज़मीन पर गिर गया जिसके बाद विस्फोट हुआ और दोनों के चिथड़े उड़ गए। जेपी हॉस्पिटल के बाहर हुए इस घटना का वीडियो वायरल होने लगा। जिसमें दिख रहा कि घायल ज़मीन पर मछली की तरह तड़पता रहा और आस-पास राहगीरों का जमावड़ा लग गया लेकिन लोग तमाशबीन बने रहें। किसी ने अस्पताल ले जाने की कोशिश नहीं की। कई मिनट तक घायल वही पड़े रहें और सूचना देने के काफ़ी वक़्त बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची।