Monday, September 30, 2024

पुलिस हेडक्वार्टर में NSG-ATS की मॉकड्रिल देखने पहुंचे सीएम योगी

लखनऊ। आज यानी गुरुवार सुबह राजधानी लखनऊ में पुलिस हेडक्वार्टर पर मॉकड्रिल ऑपरेशन किया गया। इस दौरान पुलिस हेडक्वार्टर की छत पर हेलिकॉप्टर से हाथों में मशीनगन लेते हुए कमांडो उतरते देखे गए। वो फायरिंग के बीच कमरे में घुसते हैं और एक दूसरे को कवर करते हुए आतंकियों को अपना निशाना बनाते हैं। इसके बाद कमरे में बंधक बनाये हुए लोगों को उनके चंगुल से छुड़ाते हैं। बता दें कि पुलिस हेडक्वार्टर में हुए NSG और ATS की संयुक्त मॉकड्रिल ऑपरेशन गांडीव-5 में यह सीन था।

विधानसभा पर भी हुआ मॉकड्रिल

गांडीव-5 ऑपरेशन के दौरान खुद सीएम योगी भी मौजूद रहे। उन्होंने वहां पर कमांडोज से पूरे ऑपरेशन को समझा। साथ ही कमांडो ने भी सिचुएशन और एक्शन के बारे में सीएम योगी को विस्तार में बताया। इससे पहले ऐसा ही ऑपरेशन सुबह 6 बजे विधानसभा पर हुआ। जहां पर NSG कमांडो हेलिकॉप्टर से छत पर उतरते हैं और एक-एक करके अपना मोर्चा संभालते हैं। इस दौरान वो अंदर छिपे हुए आतंकी को अपना निशाना बनाते हैं। इस मॉकड्रिल ऑपरेशन में इस बात की प्रैक्टिस की गई कि अगर कोई आतंकी हमला होता है तो उससे कैसे निपटा जायेगा।

Latest news
Related news