लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश को लेकर राज्य के कई जिलों में आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 13 सितंबर के बाद से मानसून की सक्रियता कम हो जाएगी। राजधानी लखनऊ में रविवार रात से ही गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश जारी है। बता दें कि रविवार रात 11 बजे से ही राजधानी में जोरदार हो रही है। सोमवार सुबह में थोड़ी देर के लिए बारिश हलकी हुई लेकिन फिर से तेज हो गयी। वहीं इसी बीच भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं।
इस नंबर पर करें कॉल
जनपदवासी किसी भी परेशानी पर इन हेल्पलाइन नंबर पर फ़ोन कर सकते हैं। बारिश से जुड़ी हुई समस्या को लेकर 0522-2615195 और 9415002525 पर फ़ोन कर सकते हैं। बता दें कि लगातार हो रही तेज बारिश से लखनऊ के कई इलाक़े पानी में डूब गए। हज़रतगंज, इंदिरा नगर, गोमती नगर, फ़ैज़ुलज़गंज समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया है। इससे शहर के हालात बिगड़ गए हैं,जिसे सुधारने के लिए प्रशासन सुबह से ही भाग-दौड़ में लगा हुआ है।
लखनऊ के सभी स्कूल बंद
ख़राब मौसम की वजह से लखनऊ के सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गयी है। जिला प्रशासन की तरफ से इसे लेकर आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि मौसम विभाग द्वारा जारी बिजली कड़कने और भारी वर्षा के मद्देनजर लखनऊ में कोई अनावश्यक बाहर खुले में ना घूमे। भीषण बिजली कड़कने की संभावना है। असुरक्षित भवनों व पेड़ो के संपर्क में आने से बचे। जनपदवासियों को अपने घरो मे रहने की सलाह दी जाती है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहे।