Friday, November 22, 2024

प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, डेंगू मरीजों के उपचार को लेकर कही बड़ी बात

लखनऊ। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भगवतपुर में नवनिर्मित सरदार वल्लभभाई पटेल के अस्पातल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2019 के कुंभ मेले के संसाधनों से यह अस्पताल तैयार हुआ है. उन्होंने अस्पताल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभी रेन प्रूफिंग का काम चल रहा है. यहां पर 16 डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई है. उन्होंने बताया कि अस्पताल को सभी अनुमन्य उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं. यहां पर अभी ओपीडी की सुविधा मरीजों को मिल रही है.

डिप्टी सीएम ने अस्पताल का किया निरीक्षण

डिप्टी सीएम पाठक ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि इस अस्पताल में 10 दिन के अंदर सभी सुविधाएं मिलने लगेंगी. इस दौरान डिप्टी सीएम ने डीएम को अपनी देख-रेख में सभी काम पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने आसपास के गांवों में अस्पताल का प्रचार प्रसार करने की भी बात कही. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस अस्पताल के बन जाने के बाद यहां के मरीजों को इलाज के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा.

डेंगू के प्रकोप को लेकर कही ये बात

डेंगू के बढ़ रहे प्रकोप को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार हर साल संचारी रोग अभियान चलाती है. डेंगू को लेकर अभी कोई पैनिक स्थिति नहीं है. लेकिन स्वास्थ्य महकमा सतर्कता के साथ काम कर रहा है. मरीजों को उच्च कोटि का इलाज उपलब्ध कराएंग. अस्पतालों में सभी दवाइयां उपलब्ध हैं. प्लेटलेट्स का भी पूरा इंतजाम मौजूद है. स्वास्थ्य विभाग डेंगू के मरीजों की पहचान कर रहा है. इसके लिए जांच का भी दायरा बढ़ाया गया है.

पीएम मोदी को सराहा

G20 सम्मेलन में PM मोदी द्वारा अफ्रीकन यूनियन को शामिल कराने पर सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में भारत दुनिया में भारत माता का झंडा लहराने में सफल हुआ है. अखिलेश यादव के जी-20 के G को घोषी उपचुनाव से जोड़कर बताने पर उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी और टिप्पणी का कोई मतलब नहीं है. वहीं सपा दफ्तर पर टाइगर अभी जिंदा है के पोस्टर पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. प्रदेश की जनता सब सच्चाई जानती है.

Latest news
Related news