Sunday, September 29, 2024

पंचायत उपचुनाव: यूपी के कई सीटों पर हो रहा मतदान, शरारती तत्वों पर कड़ी नजर

लखनऊ। यूपी के कासगंज, एटा, मैनपुरी और फिरोजाबाद में किसी वजह से खाली हुई पंचायत की सीटों पर बुधवार को उपचुनाव कराये जा रहे हैं। पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच मतदान सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गया। इस दौरान पुलिस अराजक तत्व पर भी ख़ास नजर बनाये हुए हैं। पहले ही घोषणा कर दी गयी है कि अराजकता करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन सभी इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस फ़ोर्स तैनात है।

इन जगहों पर मतदान

मैनपुरी के बरनाहल विकासखंड इलाके के अब्दुल नबीपुर ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए उपचुनाव हो रहा है। छह प्रत्याशी उपचुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं कासगंज में सिढ़पुरा विकासखंड इलाके के कुचरानी ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए उपचुनाव हो रहा है जबकि फिरोजाबाद में जिले के शिकोहाबाद एवं अरांव ब्लॉक इलाके के तीन ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए उपचुनाव कराया जा रहा है। इसके अलावा एटा जिले के विकासखंड इलाके के ततारपुर अव्वल ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए उपचुनाव हो रहा है।

Latest news
Related news