लखनऊ। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई शैलेन्द्र बिष्ट को सेना में सूबेदार मेजर के पद पर प्रमोशन मिला है। बता दें कि सूबेदार मेजर गढ़वाल रेजिमेंट में सेना का सर्वोच्च गैर-कमीशन अफसर रैंक है। वहीं सीएम योगी के छोटे भाई शैलेन्द्र बिष्ट इस वक़्त गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन में तैनात है।
देश सेवा का सपना
गौरतलब है कि भारतीय सेना की गढ़वाल स्काउट यूनिट पहाड़ी सीमाओं की रक्षा के लिए सैनिकों के रूप में स्थानीय व्यक्तियों को सेना में भर्ती करती है। चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा लगने के कारण यह सीमा अहम हो जाता है। वहीं सीएम योगी के भाई शैलेन्द्र ने कुछ साल पहले कहा था कि वो बचपन से ही आर्मी में जाना चाहते थे, देश की सेवा करना चाहते थे। इसी वजह से पहले स्काउट गाइड में शामिल हुए और बाद में अपने सपने को साकार किया।
सीएम योगी का परिवार अतिसाधारण
मालूम हो कि सीएम योगी का पूरा परिवार साधारण जीवन बसर करता है। उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट एक फॉरेस्ट रेंजर थे और उनकी माता सावित्री देवी गृहणी हैं। सीएम योगी चार भाई और तीन बहनों में दूसरे नंबर पर हैं।