Friday, November 22, 2024

Ghosi Bypoll: शांतिपूर्ण तरीके से घोसी में मतदान जारी, 3 बजे तक 43.24% वोटिंग

लखनऊ। यूपी के मऊ में घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है। यहां पर सीधा मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच है। बीएसपी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है जबकि कांग्रेस ने सपा प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया है। घोसी उपचुनाव में 3 बजे तक 43.24% वोटिंग हुई है। अब तक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। बता दें कि शाम 6 बजे तक मतदान होना है, इसके लिए पोलिंग बूथों पर मतदाता लाइन में लगे हुए हैं।

455 बूथों पर वोटिंग

मालूम हो कि घोसी विधानसभा के 455 बूथों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू है। 3 बजे तक 43.24% वोटिंग हुई है। विधानसभा उपचुनाव के लिए 239 मतदान केंद्रों पर बनाए गए हैं जिसमें 455 बूथों पर मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं। उपचुनाव में 4,30,976 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। जिसमें 231837 पुरुष, 199130 महिलाएं और 9 ट्रांसजेंडर अपना वोट डाल रहे हैं। वहीं जिले की कई ऐसी सीट हैं जहां पर वोटिंग के दौरान मतदाताओं की भीड़ नहीं दिखाई दी जबकि कई जगहों पर लंबी कतार दिखी।

जानिए बीजेपी-सपा प्रत्याशी ने क्या कहा

वोटिंग को लेकर बीजेपी और सपा प्रत्याशी के बयान सामने आए हैं। भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान ने कहा कि घोसी में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। लोगों का रुझान बीजेपी की तरफ है। बीजेपी घोसी उपचुनाव भारी मतों से जीत रही है जबकि समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने कहा कि मतदान में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Latest news
Related news