Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी रहे मौजूद

पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी रहे मौजूद

लखनऊ। प्रदेश में एक सीट के लिए हो रहे राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी दिनेश शर्मा ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। बीजेपी उम्मीदवार एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा का निर्विरोध निर्वाचन होना तय है। बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी ने सीएम योगी, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक और […]

Advertisement
  • September 5, 2023 7:22 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। प्रदेश में एक सीट के लिए हो रहे राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी दिनेश शर्मा ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। बीजेपी उम्मीदवार एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा का निर्विरोध निर्वाचन होना तय है। बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी ने सीएम योगी, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया।

योगी कैबिनेट में नहीं मिली थी जगह

मालूम हो कि डॉ. दिनेश शर्मा वर्तमान में विधान परिषद के सदस्य हैं और उनका कार्यकाल 30 जनवरी, 2027 को खत्म होगा। वहीं राज्यसभा की सीट जून में बीजेपी सांसद हरद्वार दुबे के निधन से खाली हुई थी। डॉ. शर्मा लखनऊ से दो बार मेयर और एक बार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं। हालांकि योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं दी गयी थी।


Advertisement