Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • सांसद कौशल किशोर के बेटे से था प्रॉपर्टी को लेकर विवाद, हत्या के बाद उठ रहे कई सवाल

सांसद कौशल किशोर के बेटे से था प्रॉपर्टी को लेकर विवाद, हत्या के बाद उठ रहे कई सवाल

लखनऊ। यूपी के लखनऊ दुबग्गा में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में युवक की हत्या का मामला अब गहराने लगा है। इस घटना को लेकर जितने सवाल उठ रहे हैं उसमें केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बेटा विकास भी घिरने लगा है। हालांकि मंत्री ने दावा किया है कि उनका बेटा वारदात के वक़्त […]

Advertisement
  • September 1, 2023 12:34 pm IST, Updated 1 year ago

लखनऊ। यूपी के लखनऊ दुबग्गा में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में युवक की हत्या का मामला अब गहराने लगा है। इस घटना को लेकर जितने सवाल उठ रहे हैं उसमें केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बेटा विकास भी घिरने लगा है। हालांकि मंत्री ने दावा किया है कि उनका बेटा वारदात के वक़्त लखनऊ स्थित आवास पर था ही नहीं बल्कि दिल्ली में था। वहीं मृतक के भाई का कहना है कि इस वारदात को प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया है।

दोनों के बीच प्रॉपर्टी का विवाद

जानकारी के मुताबिक मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर और उसका दोस्त विनय श्रीवास्तव मिलकर प्रापर्टी का काम करते थे। दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी इस वजह से दोनों साथ में रहते थे। मृतक के भाई का कहना है कि विनय विकास का राइट हैंड था। वहीं मंत्री कौशल किशोर ने भी माना है कि विकास और विनय के बीच प्रापर्टी का विवाद छिड़ा हुआ था लेकिन वारदात के वक़्त उनका बेटा लखनऊ में था ही नहीं।

घर में अकेले रहता है मंत्री का बेटा

बता दें कि मृतक विनय श्रीवास्तव बीजेपी का कार्यकर्ता था। दुबग्गा स्थित जिस घर में घटना को अंजाम दिया गया है वो मंत्री के बेटे विकास किशोर का है। वह अपने पिता से अलग रहता था। घटना की सूचना मिलते ही मंत्री कौशल किशोर भी मौके पर पहुंचे उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना के वक्त उनका बेटा घर में नहीं बल्कि वह अभी दिल्ली में हैं।


Advertisement