Monday, November 25, 2024

UP: कानपुर की बेटी ने किया UP-PCS J में टॉप, पान की दुकान चलाते हैं पिता

लखनऊ। जो लोग ईमानदारी से कड़ी मेहनत करते हैं, उन्हें देर से ही सही, लेकिन सफलता एक दिन जरूर मिलती है. इसीलिए देर होने से मनोबल नहीं तोड़ना चाहिए और निराश भी नहीं होना चाहिए। इस संबंध में एक लोक कथा प्रचलित है. जिसमें अब एक और सफलता की कहानी शामिल हो गई है. प्रेरणा देने वाली ये कहानी यूपी के कानपुर से सामने आई है जहां पान की दुकान चलाने वाले शख्स की बेटी ने यूपी पीसीएस जे (UP PCS- J) की परीक्षा में टॉप कर पिता का नाम रौशन किया है.

कई बार एक नंबर रुका था सिलेक्शन

आपको बता दें, कानपुर में एक पान की दुकान चलाने वाले दुकानदार की बेटी निशी गुप्ता ने यूपी पीसीएस-जे (UP PCS- J) की परीक्षा में टॉप कर अपने प्रदेश के साथ देश का नाम रौशन किया है. निशी गुप्ता का पिता का नाम निरंकार गुप्ता है. निरंकार गुप्ता कानपुर में ही एक छोटी सी पान की दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. निशी पहले मध्य प्रदेश और राजस्थान से भी PCS की परीक्षा दे चुकी थीं लेकिन वहां एक-एक नंबर से उनका सिलेक्शन रुक गया था. हालांकि इस बार उन्होंने परीक्षा में अच्छे नंबर हासिल कर टॉप किया है. निशी के पिता पान का बिज़नेस करते हैं. लेकिन उनके सभी बच्चे परीक्षा के क्षेत्र में झंडा लहरा रहे हैं. निशी की बड़ी बहन शिवानी और उनका भाई यश दोनों आईआईटी से इंजीनियरिंग कर रहे हैं।

निशी ने परीक्षा पास कर बजाई डंका

निशी के घरवालों का कहना है कि वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थीं. इसलिए फातिमा कान्वेंट स्कूल से उन्होंने दसवीं (10वीं) में 77 प्रतिशत नंबर के साथ परीक्षा उर्तीण की. इसके बाद इंटर यानी 12वीं में 92 प्रतिशत नंबर प्राप्त कर निशी ने अपने परिजनों का कद बढ़ाया था. इसके बाद निशी यूपी में पीसीएस-जे (UP PCS- J) की परीक्षा में अपना डंका बजा चुकी हैं. बता दें, निशी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एलएलबी (LLB) की पढ़ाई कर चुकी हैं. निशी के पिता निरंकार गुप्ता की कानपुर में मनोज पान शॉप नाम से पान की दुकान है. मनोज, निरंकार गुप्ता के भाई हैं जो उनके साथ मिलकर पान की दुकान पर हाथ बटाते हैं।

माता- पिता कई मंदिरों में किए दर्शन

इस दूकान पर अक्सर भीड़ लगी ही रहती है जहां अब बेटी के टॉपर होने पर पिता निरंकार गुप्ता और मां रेखा फूले नहीं समा रहे हैं. उनका कहना है कि वह अपनी बेटी निशी की सफलता को लेकर कई मंदिरों में दर्शन कर माथा टेक भी चुके थे.

Latest news
Related news