Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • UP News: राखी लेकर जिला जेल पहुंची बहनें, प्रशासन ने किए सुरक्षा के इंतजाम

UP News: राखी लेकर जिला जेल पहुंची बहनें, प्रशासन ने किए सुरक्षा के इंतजाम

लखनऊ। देश में रक्षा बंधन का त्योहार उत्साह और धूमधाम से मनाया जा रहा है. राखी के त्योहार को देखते हुए शहर और बाजार में काफी रौनक देखने को मिल रही है. राखी और मिठाई के लिए दुकानों पर भी लंबी कतार देखने को मिली। इसके अलावा आज राजधानी लखनऊ स्थित जिला जेल में भी […]

Advertisement
UP News: Sisters reached district jail with Rakhi, administration made security arrangements
  • August 31, 2023 10:34 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। देश में रक्षा बंधन का त्योहार उत्साह और धूमधाम से मनाया जा रहा है. राखी के त्योहार को देखते हुए शहर और बाजार में काफी रौनक देखने को मिल रही है. राखी और मिठाई के लिए दुकानों पर भी लंबी कतार देखने को मिली। इसके अलावा आज राजधानी लखनऊ स्थित जिला जेल में भी राखी बांधने के लिए बहनों की लंबी लाइनें देखने को मिली।

राखी बांधने के दौरान बहनों की आखें हुई नम

रक्षाबंधन के मौके पर आज बहनें जिला जेल में बंद अपने कैदी भाइयों को राखी बांधने पहुंची। इस दौरान बहनों की आंखे नम हो गईं. जब उन्होंने जेल के अंदर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी तो कैदी भाई उनकी बहनें दोनों ही भावूक हो गए. रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए जेल प्रशासन ने भी राखी बांधने के लिए विशेष तैयारी भी कर रखी है. ताकि भाई-बहन के इस पवित्र त्योहार पर कैदियों को भी बहन का प्यार मिल सके. जिससे कोई भी बहन अपने भाई को राखी बांधे बगैर नहीं रह सके।

सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

जेल में बंद कैदियों की बहनें आज सुबह से ही जिला जेल में पहुंच गयी थी. जिनके सामान की जांच करने के बाद नंबर के अनुसार उनको जेल के गेट तक पहुंचाया गया. जहां उन्होंने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधी है. इसके साथ ही जेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए है. वहीं प्रशासन का प्रयास है कि सभी बहनें आसानी से अपने भाइयों से मिल सके. कोई भी बहन बगैर अपने भाई को राखी बांधे नहीं जाए. बहनों में कुछ ऐसी भी थी जो बहुत ही दूर से भाइयों से मिलने और राखी बांधने के लिए जेल पहुंची थी. इसके बाद वे अपने भाइयों से मिली और उनको राखी भी बाँधी।


Advertisement