Sunday, November 17, 2024

हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज का मामला गरमाया, राजधानी लखनऊ समेत कई जगह सड़क पर उतरे अधिवक्ता

लखनऊ। हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज का मामला गरमा गया है। जिसके बाद प्रदेश के कई जिलों के वकील हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल पर उतरे अधिवक्ता दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। दरअसल हापुड़ में कल यानी मंगलवार को वकीलों पर लाठीचार्ज किया गया था। जिसे लेकर कई जिलों के वकीलों में रोष है। उन्होंने आज कार्य का बहिष्कार किया है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

कई चौक-चौराहे के रास्ते बंद

हापुड़ में वकीलों की पिटाई के विरोध में दूसरे जिलों के वकील सड़क पर उतरकर आक्रोश दिखा रहे हैं। राजधानी लखनऊ में भी वकील सड़क पर उतरे हुए हैं। स्वास्थ्य भवन चौराहे पर वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया और परिवर्तन चौक को घेर कर रास्ता बंद कर दिया। हंगामे को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

अदालती कामकाज ठप

हंगामे के कारण परिवर्तन चौक पर सारी दुकानें बंद करा दी गयी है। अधिवक्ताओं के हड़ताल पर होने की वजह से हाईकोर्ट लखनऊ बेंच समेत अधिकांश जिला अदालतों में न्यायिक कार्य ठप है। मेरठ में भी कचहरी से लेकर आईजी ऑफिस तक वकीलों ने हड़ताल कर रखा है। वकील पुलिस और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

Latest news
Related news