लखनऊ। जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रतापगढ़ के कुंडा विधायक राजा भैया और भानवी सिंह के तलाक मामले में अब नया मोड़ आया है। दरअसल भानवी सिंह ने अपने पति को तलाक देने से साफ़ मना कर दिया है। कोर्ट में भानवी सिंह ने तलाक देने से इनकार करते हुए पहली बार अपने रिश्ते […]
लखनऊ। जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रतापगढ़ के कुंडा विधायक राजा भैया और भानवी सिंह के तलाक मामले में अब नया मोड़ आया है। दरअसल भानवी सिंह ने अपने पति को तलाक देने से साफ़ मना कर दिया है। कोर्ट में भानवी सिंह ने तलाक देने से इनकार करते हुए पहली बार अपने रिश्ते को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
मंगलवार को अपनी पीड़ा साझा करते हुए राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने परिवार और रिश्ते के बीच की चर्चाओं पर विराम लगाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि वे भदरी कोठी में पिताजी यानी ससुर के साथ ही है। कोई चाहे कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन वो अपने परिवार को नहीं टूटने देंगी। उन्होंने कहा कि वो न कभी अपने परिवार से अलग हुई थी न होने की बात की थी। उनके खिलाफ सिर्फ मनगढंत बातें बताई गयी।
उन्होंने अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि परिवार को तोड़ने के लिए वो बस अनर्गल टिप्पणियां करते रहते हैं। मुझे कभी साइको बताते हैं तो कभी कुछ और कहते हैं जबकि उनका खुद का इतिहास ठीक नहीं है। बता दें कि इससे पहले साकेत अदालत स्थित पारिवारिक न्यायालय में राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह को पत्नी भानवी सिंह ने तलाक देने से साफ़ इनकार कर दिया था। उन्होंने अपने पति पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।