Sunday, September 29, 2024

FICCI की बैठक में बोले सीएम योगी- उद्योग को जबरन बंद नहीं कर सकता अब कोई, नोएडा माना जाता था अशुभ

लखनऊ। फिक्की की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए हैं। उन्होंने इस दौरान बैठक को संबोधित किया। अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि पहले यूपी में कोई विकास नहीं था। यहां पर सारे उद्योग-धंधे यहां बंद हो चुके थे लेकिन जबसे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तबसे उत्तर प्रदेश में विकास हो रहा है। आज यूपी में निवेश आ रहा है।

उद्योग को जबरन बंद नहीं कर सकता कोई

सीएम ने कहा कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था होगा। अब यूपी आगे बढ़ चुका है और विकसित राज्य बनने की ओर अग्रसर है। हम लोगों ने यहां पर निवेश के लिए माहौल बनाया है। आज के वक़्त यहां पर आश्वासन नहीं बल्कि काम हो रहा है। अब कोई उद्योग को जबरन बंद नहीं कर सकता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले के सरकारों के सीएम नोएडा नहीं जाते थे, उसे अशुभ मानते थे लेकिन नोएडा के प्रति धारणा को हमारी सरकार ने बदल दिया।

Latest news
Related news