Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Ghosi Bypoll: जीत के लिए सपा-भाजपा ने झोंकी ताकत, कल अखिलेश तो 2 सितंबर को सीएम योगी भरेंगे हुंकार

Ghosi Bypoll: जीत के लिए सपा-भाजपा ने झोंकी ताकत, कल अखिलेश तो 2 सितंबर को सीएम योगी भरेंगे हुंकार

लखनऊ। यूपी के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है। समाजवादी पार्टी एवं बीजेपी ने अपने-अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। समाजवादी पार्टी के मुखिया व राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव मंगलवार को घोसी में जनसभा करने […]

Advertisement
  • August 28, 2023 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है। समाजवादी पार्टी एवं बीजेपी ने अपने-अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। समाजवादी पार्टी के मुखिया व राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव मंगलवार को घोसी में जनसभा करने वाले हैं। सपा अध्यक्ष के आगमन को देखते हुए पार्टी के नेता तैयारी में जुट गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 सितंबर को घोसी चीनी मिल के पास स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

ब्रजेश पाठक मऊ में मौजूद

इससे पहले रविवार को ही डिप्टी समेत केशव प्रसाद मौर्य समेत कई मंत्रियों ने जनसभा की थी। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी आज यानी सोमवार को मऊ पहुंचे और मंगलवार को भी मौजूद रहेंगे। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव मंगलवार यानी 29 अगस्त को घोसी में जनसभा करेंगे।

सपा कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव घोसी की धरती से आह्वान करेंगे कि मतदाता बिना डरे ही मतदान करें। अगर उन्हें कोई मत देने से रोकता है तो तत्काल इसकी सूचना दें। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सपा कार्यकर्ताओं में भी जोश भरेंगे।


Advertisement