Sunday, September 29, 2024

नेहा पब्लिक स्कूल की टीचर पर मुस्लिम छात्र को पिटवाने के आरोप में मुकदमा दर्ज

लखनऊ। यूपी के मुजफ्फरनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला शिक्षिका ने मुस्लिम धर्म से संबंध रखने वाले बच्चे को उसकी क्लास के दूसरे धर्म से आने वाले बच्चों से पिटवाया है। यह वीडियो सामने आते ही हड़कंप मच गया है।

टीचर पर इन धाराओं में मुक़दमा दर्ज

दरअसल महिला शिक्षक ने जिस बच्चे की पिटाई का आदेश दूसरे बच्चों को दिया वह मुस्लिम है। वहीं अब इस मामले में आरोपी टीचर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर नेहा पब्लिक स्कूल की टीचर पर IPC की धारा 323, 504 के तहत मुकदमा दर्ज दर्ज कर लिया गया है।

मासूम बच्चें को पड़वाया थप्पड़

वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला टीचर अपने कुर्सी पर बैठी हुई है। सामने में ही अन्य छात्र जमीन पर बैठे हुए हैं तभी टीचर एक मासूम छात्र को थप्पड़ मरवा रही है। महिला अन्य मासूम छात्रों से उस बच्चे को थप्पड़ मारने के लिए कहती है और अपने सामने में ही उसे थप्पड़ पड़वाती है। इस दौरान वहां पर एक अन्य शिक्षक भी बैठे हुए हैं। बताया जा रहा है कि उसी शख्स ने यह वीडियो बनाया था।

Latest news
Related news