लखनऊ। मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने सपा सांसद शफीकुर बर्क रहमान के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि योगी हमारे दोस्त हैं दुश्मन नही। डिंपल यादव ने कहा कि हमारा कोई भी दुश्मन नहीं है हम लोग हिंदू हैं। सनातन धर्म में कोई दुश्मन नहीं होता है […]
लखनऊ। मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने सपा सांसद शफीकुर बर्क रहमान के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि योगी हमारे दोस्त हैं दुश्मन नही। डिंपल यादव ने कहा कि हमारा कोई भी दुश्मन नहीं है हम लोग हिंदू हैं। सनातन धर्म में कोई दुश्मन नहीं होता है मुझे खुशी है कि उन्होंने यह बात कही हैं।
चंद्रयान-3 के बारे में ओम प्रकाश राजभर के टिप्पणी पर डिंपल यादव ने कहा कि सबको पता चल जाएगा कि ओमप्रकाश राजभर की खुद की अंडरस्टैंडिंग क्या है? वह सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए इस तरीके के बयान देते हैं
इंडिया गठबंधन नाम के फायदे पर बात करते हुए डिंपल यादव ने कहा कि जाहिर है कि इंडिया नाम में ताकत तो है। जो भी इस गठबंधन में रीजनल पार्टी है अपने-अपने क्षेत्रों में वह काफी स्ट्रॉन्ग है। जब यह सभी पार्टी एक साथ एक मंच पर आई है तो उसका इंपैक्ट तो पड़ेगा ही। इसके अलावा इंडिया नाम का भी बड़ा प्रभाव है। खास तौर से में चाहे वह शहरी क्षेत्र का हो या गांव क्षेत्र का।