लखनऊ। 1999 बैच के आईएएस अफसर नवदीप रिणवा यूपी के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। वो अजय कुमार शुक्ला की जगह लेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उनकी नियुक्ति अहम माना जा रहा है। अभी तक इस पद की जिम्मेदारी आईएएस अजय कुमार शुक्ला संभाल रहे थे। वो 9 अगस्त 2019 से […]
लखनऊ। 1999 बैच के आईएएस अफसर नवदीप रिणवा यूपी के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। वो अजय कुमार शुक्ला की जगह लेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उनकी नियुक्ति अहम माना जा रहा है। अभी तक इस पद की जिम्मेदारी आईएएस अजय कुमार शुक्ला संभाल रहे थे। वो 9 अगस्त 2019 से यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर तैनात थे। जबकि अब नवदीप रिणवा को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है। बता दें कि वर्तमान समय में रिनवा अलीगढ़ के मंडलायुक्त हैं। इससे पहले अयोध्या के मंडलायुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।