Friday, September 20, 2024

माफिया मुख्तार अंसारी के लिए आज का दिन अहम, गैंगस्टर मामले में आ सकता है फैसला

लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी के लिए आज का दिन बहुत अहम होने वाला है। दरअसल गाजीपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट गैंगस्टर मामले में आज अपना फैसला सुना सकती है। इस मामले में बहस पूरी हो चुकी है। बता दें कि अदालत की तरफ से फैसले के लिए आज की तिथि तय की गयी है।

ये था मामला

14 वर्ष पूर्व 2009 में कपिल देव सिंह हत्याकांड और मीर हसन हत्याकांड मामले में मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत गाजीपुर के करंडा थाने में केस दर्ज किया गया था। मामले में 6 मई को भी सुनवाई हुई थी। जिसके बाद कोर्ट ने 20 मई की तारीख दी थी। 17 मई को गाजीपुर MP/MLA कोर्ट ने मीर हसन हत्याकांड के मामले में मुख्तार अंसारी को बरी कर दिया था। जबकि कपिल देव सिंह मामले में अभी फैसला आना है।

जानिए मुख्तार के वकील ने क्या कहा

बता दें कि जिस समय कपिल देव सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस वक़्त मुख़्तार अंसारी जेल में बंद था। मुख्तार के वकील लियाकत अली ने कहा कि कपिलदेव सिंह की हत्या 2009 में हुई थी। उस समय मुख्तार अंसारी जेल में बंद थे, लेकिन फर्जी तरीके से 120 B के तहत मामला दर्ज कर दिया गया।

Latest news
Related news