लखनऊ। 23 अगस्त को चंद्रमा पर होने जा रही चंद्रयान-3 की लैंडिग का प्रदेश के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विघालय में इसका सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। महा निदेशक शिक्षा विजय किरण आंनद ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि देश के सभी विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ 23 अगस्त शाम 05:15 से 06:15 बजे विशेष सभा आयोजित करायें। और चन्द्रमा पर चंद्रयान-3 के उतरने के सीधे प्रसारण में सम्मिलित होने हेतु विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को आवश्यक निर्देश निर्गत करने का कष्ट करें तथा प्रसारण को दिखाने हेतु आवश्यक व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।।
सोमवार को स्कूल खोले जाने के दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों को 23 अगस्त की शाम 05:15 से 06:15 बजे तक खोले जाने के निर्देश महा निदेशक ने सोमवार को दिए.
यहां देख सकेंगे विक्रम लैंडर लाइव
स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, पर सचिव द्वारा अवगत कराया गया है कि 23 अगस्त 2023 को शाम 5:27 बजे चंद्रयान-3 का चन्द्रमा पर उतरने का लाइव प्रसारण होगा. IISRO की ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर इसे लाइव देख सकेंगे. ISRO ने कहा कि चंद्रमा की सतह पर उतरने के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बुधवार शाम 5 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा. बता दें कि इससे पहले चंद्रयान-2 मिशन साल 2019 में भेजा गया था. चंद्रमा पर चांद की लैंडिंग का लाइव ब्रॉडकास्ट भी किया जाएगा. इसरो के अलग-अलग सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव ब्रॉडकास्टिंग देखने का मौका मिलेगा. सभी लोग इसरो के ट्विटर हैंडल @isro पर भी लाइव देख सकेंगे.