लखनऊ। अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला हुआ है। दरअसल सपा नेता को सपा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में चप्पल फेंककर मारा गया है। इस घटना से सियासी गलियारों में हलचल पैदा हो गयी है। जिसके बाद जूता फेंकने वाले युवक को सपा समर्थकों ने जमकर पीटा है। इसी बीच हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी राजू दास ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पहले भी हुआ था विवाद
स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूते से हमले मामले में महंत राजू दास ने कहा है कि जूता कांड करने वाले को अपनी तरफ से उचित इनाम देंगे। बता दें कि महंत राजू दास और स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच पहले से ही विवाद है। रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के टिप्पणी से राजू दास भड़क गए थे और इसे लेकर राजधानी लखनऊ में दोनों वापस में भीड़ गए थे। मामला इतना बढ़ गया था कि नौबत मारपीट तक आ गयी थी। बाद में स्वामी प्रसाद ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा की मांग की थी। जिसमें उन्होंने राजू दास पर जान से मारने की नियत से तलवार से हमला करने का आरोप लगाया था।