लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्रान्तीय पुलिस सेवा यानी PPS के 1993 और 1994 बैच के 26 अधिकारियों को आज प्रमोशन मिलेगा। लखनऊ के लोकभवन में आज डीपीसी होनी है। जिसमें डीजीपी विजय कुमार, मुख्य सचिव DS मिश्रा, गृह विभाग के अफसर शामिल होंगे। कुल 28 पदों के लिए DPC होगी जिसमें दो अफसरों का लिफाफा बंद […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्रान्तीय पुलिस सेवा यानी PPS के 1993 और 1994 बैच के 26 अधिकारियों को आज प्रमोशन मिलेगा। लखनऊ के लोकभवन में आज डीपीसी होनी है। जिसमें डीजीपी विजय कुमार, मुख्य सचिव DS मिश्रा, गृह विभाग के अफसर शामिल होंगे। कुल 28 पदों के लिए DPC होगी जिसमें दो अफसरों का लिफाफा बंद होने कारण सिर्फ 26 पदों के लिए DPC पर चर्चा होगी।
जिन अफसरों का प्रमोशन होगा उसमें 1993 बैच के 16 और 1994 बैच के 10 अफसर शामिल है। इन सभी का सर्विस रिकार्ड देखने के बाद फाइल केन्द्रीय गृह मंत्रालय के पास भेजी जाएगी। वहां से अनुमोदन के बाद राज्य के गृह विभाग में वापस भेजी जाएगी फिर इसपर सीएम योगी साइन करेंगे और इसे पुलिस महानिदेशक के पास भेजा जायेगा। इस पूरी प्रक्रिया में एक महीने का समय लगेगा।