लखनऊ। प्रशासन ने कांवडियों की संख्या को देखते हुए रूट प्लान में परिवर्तन कर किया गया है. अब रविवार सुबह 8 बजे से लेकर अगले दिन सोमवार सुबह 8 बजे तक हाईवे पर दुपाहिया वाहन और कारों का संचालन भी दोंनो साइडों से प्रतिबंधित पर दिया है.
कावड़ियों के रूट प्लान में हुआ परिवर्तन
आपको बता दें कि दिल्ली हाईवे पर 24 घंटे के लिए नो ट्रैफिक कर दिया गया है. कावंड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए कांवड़ पथ पर हर जगह पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया है.
शनिवार को कावड़ पहुंचे मुरादाबाद
सावन के सातवें सावमार से दो दिन पहले शनिवार को कांवड़ यात्री मुरादाबाद, रामपुर, बरेली समेत अन्य जनपदों से ब्रजघाट पहुंचे हैं। रविवार यानी आज से ही कांवड़ियों के जत्थे ब्रजघाट से अलग-अलग जनपदों के लिए होंगे। जिससे पाकबड़ा, मूंढपांडे, गजरौला, रामपुरा में जगह-जगह जाम लगने की संभावना है.
यातायात पुलिस ने लिया निर्णय
कांवड़ियों को कोई परेशानी ना हो इसलिए यातायात पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता करने के बाद फैसला लिया गया कि रविवार सुबह आठ बजे से सोमवार आठ बजे तक दिल्ली हाईवे पर नो ट्रैफिक किया जाए। एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि रविवार दिल्ली हाईवे चौबीस घंटे नो ट्रैफिक रहेगा। इस दौरान एंबुलेंस, फायर, पुलिस समेत अन्य आपात सेवा वाले वाहन ही जा सकेंगे।
जरूरी नहीं तो 24 घंटे ड्राइविंग करने से बचे
कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए 24 घंटे नो ट्रैफिक रहेगा। अगर जरूरी नहीं हुआ तो आज से कल 8 बजे तक दिल्ली हाइवे पर ड्राइविंग करने से बचे.
बरेली से दिल्ली जाने के लिए इस रास्ते का करें इस्तेमाल
बरेली से दिल्ली जाने के लिए सभी वाहन मिलक, शाहबाद, बिलारी, सिरसी, संभल, गवां, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर जाएंगे। वहीं इसी रूच से वापसी दिल्ली से बरेली जाएंगे।
अमरोहा जाने के लिए इस मार्ग का करें उपयोग
अमरोहा जाने के लिए मुरादाबाद अगवानपुर, अगवानपुर बाईपास से कैलसा रोड, कैलसा रोड होते हुए जा सकते है.
मुरादाबाद से दिल्ली जाने के लिए मार्ग
मुरादाबाद से दिल्ली और मेरठ जाने के लिए सभी वाहन आजाद नगर से बिलारी, सिरसी, संभल, गवां, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर होकर दिल्ली एवं मेरठ पहुंचेंगे। वहीं इसी मार्ग से वापस आंएगे।
अमरोहा से रामपुर बरेली के लिए
अमरोहा से रामपुर और बरेली की तरफ जाने वाले वाहन कैलसा, बागड़पुर, डींगरपुर तिराहा पाकबड़ा से डींगरपुर, कुंदरकी, बिलारी, शाहबाद होकर रामपुर पहुंचेंगे। इसी मार्ग से वापस आएंगे।