लखनऊ। यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की पुण्यतिथि को प्रदेश की योगी सरकार हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाएगी। इसे लेकर खाका तैयार कर लिया गया है। 21 अगस्त को कल्याण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर अलीगढ़ में गृह मंत्री, रक्षा मंत्री समेत यूपी के सीएम योगी एवं अन्य कई राजनीतिक दिग्गज इस […]
लखनऊ। यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की पुण्यतिथि को प्रदेश की योगी सरकार हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाएगी। इसे लेकर खाका तैयार कर लिया गया है। 21 अगस्त को कल्याण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर अलीगढ़ में गृह मंत्री, रक्षा मंत्री समेत यूपी के सीएम योगी एवं अन्य कई राजनीतिक दिग्गज इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।
बता दें कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के राज्यपाल रह चुके कल्याण सिंह की 21 अगस्त को पुण्यतिथि मनाई जाएगी। इसे इस बार हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इसे लेकर राज्य में कई तरह के कार्यक्रम भी होंगे।
इसी कड़ी में नुमाइश मैदान में 21 अगस्त को 11 बजे कार्यक्रम होना है। जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी समेत बीजेपी के कई नेता शामिल होंगे। संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारी शुरू हो गई है।