Friday, November 22, 2024

ताजमहल पहुंची क्रिकेट विश्व कप की चमचमाती ट्रॉफी, फोटो खिंचाने के लिए लगी भीड़

लखनऊ। भारत में होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 की चमचमाती हुई ट्रॉफी बुधवार को ताजमहल पहुंची। यहां से दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के बीच विश्व कप में रोमांच का संदेश भेजा गया है। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

लोगों की लगी लाइन

आईसीसी ने विश्व कप के प्रमोशन की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और आईसीसी का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को ट्रॉफी लेकर ताजमहल पहुंचे। रॉयल गेट के सामने वीडियोग्राफी स्टैंड पर ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ट्राफी रखकर उसे लॉन्च किया गया। इस दौरान पर्यटकों में भी ख़ास उत्साह देखने को मिला। विश्व कप की ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए लोगों की लाइन लग गयी।

भारत VS इंग्लैंड मैच इकाना में

बता दें कि इस बार होने वाले विश्व कप के कई मैच लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में खेला जायेगा। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को मैच खेला जायेगा। इसके अलावा अन्य पांच मुकाबले लखनऊ में आयोजित किए जायेंगे। बता दें कि इकाना स्टेडियम पहली बार वर्ल्ड कप के मैचों की मेजबानी करेगा।

Latest news
Related news