लखनऊ। आज पूरा भारत धूमधाम से 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी विधानसभा में ध्वजारोहण किया। इसके अलावा सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने इटावा के सैफई पहुंचकर वहां आयोजित कार्यक्रम में और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के बयानों का भी जवाब दिया।
दोबारा न हो मणिपुर जैसी घटना
अखिलेश यादव ने कहा कि देश में मणिपुर जैसी डरावनी हिंसक घटनाएं दोबारा न हो पायें इसलिए यह जरुरी है कि इसका संकल्प हर देशवासी को लेना पड़ेगा। जिस तरह की घटना मणिपुर में हुई है वो किसी भी देश में ऐसा नहीं हुआ होगा। साथ ही आज के दिन हमें यहीं अपील करनी चाहिए कि मणिपुर के लोग जिस प्रेम और सद्भावना के साथ मिलजुलकर रहते थे वो वैसे ही रहे और इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो।
सबके हाथों में हो रोजगार
अखिलेश ने आगे कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी हमारे देश में रहती है। नौजवानों की संख्या भी बढ़ी है। जहां किसान खुशहाल हो, वहीं हर नौजवान के हाथ में नौकरी हो। उनके पास रोजगार कैसे पहुंचे, शिक्षा और पढ़ाई का स्तर कैसा हो, गरीबों को स्वास्थ्य सेवाएं कैसे मिल पाएं, इसपर काम होनी चाहिए। वहीं पीएम मोदी के लाल किले से भाषण के संबंध में उन्होंने पीएम मोदी के अर्थव्यवस्था के दावों पर सवाल उठायें।