लखनऊ। भारत आज अपनी आज़ादी के 77वें साल में प्रवेश कर गया है। लाल किले पहुंचकर पीएम मोदी ने सुबह 7:30 में तिरंगा फहराया। जिसके बाद पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन शुरू हो गया है। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि देशवासियों लिखकर रख लीजिये जिन योजनाओं का शिलान्यास कर रहा हूं उसका उद्घाटन भी मैं ही करूंगा।
भारत के प्रति विश्व का बढ़ा विश्वास
लाल किले से पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि विश्व में भारत के प्रति विश्वास बढ़ा है। देशवासियों की चेतना जागृत हो चुकी है। हम अपने खिलाड़ियों को स्पेशल ट्रेनिंग दे रहे हैं। पुरानी सोच पुराने ढर्रे को छोड़कर आज भारत लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में काम कर रहा है। जिन योजनाओं का शिलान्यास हम करते हैं, उन योजनाओं का उद्घाटन भी हम करते हैं। आजादी के अमृत महोत्सव में 50 हजार अमृत सरोवर की कल्पना हमने की थी। आज 75000 अमृत सरोवर बनाने पर काम चल रहा है।
मिडिल क्लास को देंगे राहत
पीएम ने आगे कहा कि हम 6G की तैयारी कर रहे हैं। 18000 गांवों तक बिजली पहुंचाना या फिर बेटियों के लिए लिए शौचालय बनाना। हमने समय से पहले ही लक्ष्यों को पूरा किया है। 200 करोड़ वैक्सीनेशन का काम हुआ हैं। भारत ने महंगाई को नियंत्रित रखने के लिए कई प्रयास किए हैं। टैक्स स्लैब में बदलाव होने से मिडिल क्लास को राहत मिली है। आने वाले दिनों में मिडिल क्लास को और राहत देंगे।
वीरों को आदरपूर्वक नमन
अपने संबोधन को शुरू करते हुए पीएम ने कहा कि पूज्य बापू के नेतृत्व में जिन लोगों ने बलिदान दिए ऐसे अनगिनत वीरों को मैं नमन करता हूं। जिन-जिन ने अपना योगदान दिया है, बलिदान दिया है. त्याग किया है, तपस्या की है, उन सभी को आदरपूर्वक नमन करता हूं। वहीं इससे पहले राजघाट पहुंचकर पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। अपनी आजादी के 76 वर्ष पूरे कर चुके भारत में स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह का माहौल है। इस दौरान कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था का ख़ास ध्यान रखा गया है।