लखनऊ। भारत आज अपनी आज़ादी के 77वें साल में प्रवेश कर गया है। लाल किले पहुंचकर पीएम मोदी ने सुबह 7:30 में तिरंगा फहराया। जिसके बाद पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन शुरू हो गया है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने मणिपुर का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि मैं पिछले दिनों में मणिपुर में हिंसा का दौर चला और मां-बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ किया गया। लेकिन अब मणिपुर में स्थिति सामान्य हो रही है। शांति फिर से लौट रही है। केंद्र और राज्य सरकार शांति बहाली के लिए तत्पर हैं। देश इस समय मणिपुर के लोगों के साथ है।
वीरों को आदरपूर्वक नमन
अपने संबोधन को शुरू करते हुए पीएम ने कहा कि पूज्य बापू के नेतृत्व में जिन लोगों ने बलिदान दिए ऐसे अनगिनत वीरों को मैं नमन करता हूं। जिन-जिन ने अपना योगदान दिया है, बलिदान दिया है. त्याग किया है, तपस्या की है, उन सभी को आदरपूर्वक नमन करता हूं। वहीं इससे पहले राजघाट पहुंचकर पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। अपनी आजादी के 76 वर्ष पूरे कर चुके भारत में स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह का माहौल है। इस दौरान कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था का ख़ास ध्यान रखा गया है।