Saturday, September 28, 2024

77वें स्वतंत्रता दिवस के रंग में डूबा भारत, लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी का 10वां संबोधन

लखनऊ। भारत आज अपनी आज़ादी के 77वें साल में प्रवेश कर गया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। पीएम मोदी आज लाल किले के प्राचीर से 10वीं बार राष्ट्र को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी सुबह 7 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद सुबह 7:30 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। वहीं अपनी आजादी के 76 वर्ष पूरे कर चुके भारत में स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह का माहौल है। इस दौरान कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था का ख़ास ध्यान रखा गया है।

पीएम के साथ रहेंगी ये महिलायें

पीएम मोदी लगातार 10 वीं बार लाल किले से भारत के लोगों को संबोधित करेंगे। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले लाल किले से ये उनका आखिरी संबोधन है। लाला किला पहुंचने पर पीएम मोदी की आगवानी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट एवं रक्षा सचिव गिरिधर अरामने करेंगे। जबकि मेजर निकिता नायर और मेजर जैस्मीन कौर राष्ट्रीय ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहायता करेंगी।

खास मेहमानों को मिला आमंत्रण

इस साल स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी संख्या में मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। अलग-अलग पेशों से जुड़े 1800 लोगों को उनके जीवनसाथी के साथ विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। इनमें सरपंच, किसान उत्पादक संगठन योजना से जुड़े हुए लोग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना व प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रतिभागी, नई संसद भवन सहित सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिक शामिल हैं।

Latest news
Related news