Friday, November 22, 2024

Independence Day: लाल किले की प्रचीर से बतौर पीएम भाषण देने में यूपी के सांसदों का रिकॉर्ड, जानिए क्या हैं आकंड़ें

लखनऊ। पीएम मोदी 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से अपना दसवां भाषण देने जा रहे हैं। यूपी के वाराणसी से सांसद होने के नाते यह मौका बेहद अहम होने वाला है। बता दें कि अब तक सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से ही बने हैं। पीएम मोदी यूपी के वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद हैं।

57 बार यूपी के सांसद ने दिया भाषण

यूपी न सिर्फ देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाला राज्य है बल्कि ज्यादातर सांसद भी यहीं से रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात से हैं लेकिन 2014 में उन्होंने यूपी की वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ते हुए बड़ी जीत दर्ज की। बता दें कि अब तक लाल किले की प्राचीर से पीएम ने 75 बार राष्ट्र को संबोधित किया है, जिसमें से 57 बार जिन प्रधानमंत्रियों ने भाषण दिया है वो यूपी से सांसद रहे हैं।

सिर्फ 18 बार अन्य राज्य के सांसद ने दिया भाषण

अब तक सिर्फ 18 बार ही ऐसा हुआ है जब उत्तर प्रदेश से अलग किसी अन्य राज्य के सांसद ने लाल किले से देश को संबोधित किया हो। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने 10 बार लाल किले से भाषण दिया है।

यूपी के इन सांसदों ने बतौर प्रधानमंत्री दी स्पीच

  • पंडित जवाहर लाल नेहरू- 17 बार (फूलपुर सीट)
  • लाल बहादुर शास्त्री- 2 बार (इलाहाबाद सीट)
  • इंदिरा गांधी- 16 बार (रायबरेली सीट)
  • चौधरी चरण सिंह- 1 बार
  • राजीव गांधी-5 बार (अमेठी सीट)
  • वीपी सिंह- 1 बार
  • चंद्रशेखर – एक बार भी नहीं (बलिया सीट)
  • अटल बिहारी वाजपेई- 6 बार( लखनऊ सीट)
  • नरेंद्र मोदी– 10 बार (वाराणसी)
Latest news
Related news