लखनऊ। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने बताया उनकी पार्टी महायोगी मत्स्येंद्रनाथ की तपोभूमि गोरखपुर में 16 अगस्त को स्थापना दिवस मनायेगी। बताया जा रहा है कि इसमें सीएम योगी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे।
जातीय जनगणना केंद्र का काम
जातीय जनगणना पर बात करते हुए संजय निषाद ने कहा कि यह केंद्र का काम है। लेकिन साथ में ये भी पता लगाना चाहिए कि कौन सा वर्ग कितनी संख्या में है ताकि इस आधार पर उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके। संजय निषाद ने सपा सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क के बयान का जवाब देते हुए कहा कि ऐसे लोगों के बयानों को सही नहीं ठहराया जा सकता। ऐसे लोगों को तिरंगा से क्या दिक्कत है?
सपा हो जाएगी साफ़
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे दो-चार नेता और अगर सपा में आ जाये तो वो साफ़ हो जायेगी। संजय निषाद ने इस दौरान पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी वजह से हमारी अर्थव्यवस्था पांचवें नंबर पर आ गई है। 2027 तक हम भारत को पहले नंबर पर लाएंगे। 16 अगस्त को निषाद पार्टी की तरफ से कार्यक्रम होगा जिसमें योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि 2024 के चुनाव को लेकर भी निषाद पार्टी में मंथन हो रहा है।