लखनऊ। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में गिरफ्तार हाईकोर्ट के अधिवक्ता सदाकत खान का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो सपा प्रमुख अखिलेश यादव से हाथ मिलाता नजर आ रहा है। बता दें कि सदाकत खान उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता है। इस वायरल तस्वीर में सपा की पूर्व प्रवक्ता ऋचा सिंह भी खड़ी दिखाई दे रही है। ऋचा सिंह को हाल ही में सपा ने पार्टी विरोधी गतविधियों में शामिल होने के कारण निकाल दिया है। वहीं प्रयागराज हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता सदाकत खान की तस्वीर बीजेपी नेता उदयभान करवरिया के साथ भी वायरल हो रही है।
मुस्लिम हॉस्टल में अवैध रूप से रहता था सदाकत
बता दें कि सदाकत खान इलाहाबाद विवि में कौमी एकता छात्र संगठन से चुनाव लड़ चुका है। वह अतीक अहमद के परिवार का बेहद करीबी बताया जा रहा है। इसके ऊपर आरोप है कि इलाहाबाद विवि के मुस्लिम हॉस्टल में अवैध रूप से रहता था। उमेश पाल हत्याकांड में संलिप्त सदाकत खान को यूपी पुलिस ने गोरखपुर से पकड़ा, वह नेपाल भागने के फ़िराक में था।
साजिशकर्ता सदाकत के पिता दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड
मालूम हो कि सदाकत खान गाजीपर के बारा गांव का निवासी है। सदाकत इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस करता है। यूपी पुलिस एसटीएफ प्रमुख ईपीएस अमिताभ यश ने पुष्टि की कि उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने की पूरी तैयारी सदाकत के हॉस्टल के कमरे में ही हुई थीं। वहीं सदाकत के इस कदम से उसके गांव के लोग हैरान है क्योंकि उनका कहना है कि गांव में आजतक सदाकत का किसी से कोई विवाद तक नहीं हुआ। आरोपी सदाकत के पिता शमशाद खान दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं।