Saturday, September 28, 2024

बीजेपी नेत्री जयाप्रदा को मिली 6 महीने जेल की सजा, जानिए क्या है मामला

लखनऊ। फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री जयाप्रदा मुश्किलों में फंस गयी है। दरअसल उन्हें 6 महीने के लिए जेल की सजा सुनाई गई है। उनके ऊपर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने थिएटर में काम करने वाले मजदूरों को पैसा नहीं दिया था, जिसके बाद वो इस मामले में दोषी पायी गयी हैं।

जायेंगी अब जेल

एग्मोर मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा को छह महीने की सजा और कथित तौर पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया। उनके ऊपर अपने स्वामित्व वाले सिनेमा थिएटर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए कर्मचारी राज्य बीमा फंड का भुगतान न करने का आरोप है।

जानिए मामला

बता दें कि अभिनेत्री से नेत्री बनी जयाप्रदा के पास चेन्नई में एक थिएटर है। प्राडा द्वारा ईएसआई का भुगतान करने में विफल रहने के बाद थिएटर बंद हो गया। जिसके बाद उन्होंने चेन्नई अदालत का दरवाजा खटखटाया। कर्मचारियों ने दावा किया कि उनके वेतन से काटी गई ईएसआई का भुगतान नहीं किया गया। साथ ही सरकारी बीमा निगम को भी भुगतान नहीं किया गया।

Latest news
Related news