लखनऊ। आज यूपी विधानसभा में मानसून सत्र का पांचवा और आखिरी दिन है। सीएम योगी आदित्यनाथ सदन को संबोधित कर रहे हैं। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने 1 घंटे चार मिनट का भाषण दिया। इसके बाद सीएम योगी उनके सवालों का जवाब दे रहे हैं। सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि इनके लिए विकास का मतलब व्यक्तिगत विकास है।
दोगुनी हुई यूपी की GDP
अपने संबोधन में सीएम योगी आगे बोले कि नेता विरोधी दल के लिए वृक्षारोपण बेकार है। विकास का मतलब इनके लिए व्यक्तिगत विकास है। अन्य राज्यों की मुकाबले यूपी की स्थिति अच्छी है। पहले किसानों को गोली मारी जाती थी अब किसानों को लागत का डेढ़ गुना मूल्य दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी के एजेंडें में कभी किसान था ही नहीं। सीएम ने कहा कि सरकार के प्रयास से यूपी की GDP दोगुनी हुई है। प्रदेश में डकैती में 80% की कमी,लूट में 69% की कमी, बलवा में 61%, हत्या में 40% की कमी आयी है। ये सब एनसीआरबी का डेटा है।