Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • लखनऊ से वाराणसी के लिए सीधी फ्लाइट का शुभारंभ, सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी

लखनऊ से वाराणसी के लिए सीधी फ्लाइट का शुभारंभ, सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ से वाराणसी के लिए फ्लाइट की मांग लंबे समय से हो रही थी। आज यह मांग पूरी हो गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से वाराणसी की सीधी फ्लाइट का शुभारंभ किया। बता दें कि अब इंडिगो की लखनऊ से वाराणसी की सीधी फ्लाइट मिलेगी। एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने फ्लाइट […]

Advertisement
  • August 10, 2023 8:26 am IST, Updated 2 years ago

लखनऊ। राजधानी लखनऊ से वाराणसी के लिए फ्लाइट की मांग लंबे समय से हो रही थी। आज यह मांग पूरी हो गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से वाराणसी की सीधी फ्लाइट का शुभारंभ किया। बता दें कि अब इंडिगो की लखनऊ से वाराणसी की सीधी फ्लाइट मिलेगी। एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई।

एयरपोर्ट का हब बनेगा यूपी

इस दौरान संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को एयरपोर्ट का हब बना रहे हैं। पहले घरेलू एयरपोर्ट पर काम नहीं किया गया। आज के समय में हवाई सेवा जरूरी है। भारत सरकार के साथ मिलकर इस पर काम कर रहे हैं। 3 महीने में अयोध्या एयरपोर्ट पर भी बनकर तैयार हो जायेगा। अब लखनऊ से काशी के लिए सीधी उड़ान रहेगी इसका लाभ यात्रियों को मिलेगा।

महिला यात्री को दिया पहला टिकट

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहली महिला यात्री को फ्लाइट का टिकट दिया। उन्होंने लखनऊ से वाराणसी के लिए फ्लाइट सुविधा शुरू करने के लिए इंडिगो परिवार को बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल में यूपी में एयर कनेक्टिविटी का विस्तार हुआ है। यूपी में आध्यात्मिक और भौतिक विकास हुआ है।


Advertisement