लखनऊ। यूपी के भदोही से भाजपा सांसद रमेश चंद बिंद को धमकी मिली है। किसी अनजान शख़्स ने उनसे 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग की। आरोपी व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा अगर उन्होंने 10 लाख रुपए की रंगदारी नहीं दी तो उन्हें और उनके बेटे को किडनैप कर लेंगे। जानिए पूरा मामला इस […]
लखनऊ। यूपी के भदोही से भाजपा सांसद रमेश चंद बिंद को धमकी मिली है। किसी अनजान शख़्स ने उनसे 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग की। आरोपी व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा अगर उन्होंने 10 लाख रुपए की रंगदारी नहीं दी तो उन्हें और उनके बेटे को किडनैप कर लेंगे।
इस मामले में बीजेपी सांसद ने दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई है। उन्होंने FIR में बताया है कि 7 अगस्त को उनके मोबाइल नंबर पर लगभग 9 बजे दो बार अनजान नंबर से कॉल आया और उनसे धमकी भरे लहजे में 10 लाख रुपए की मांग की। आरोपी ने रंगदारी नहीं देने पर धमकी दी कि तुम्हें और तुम्हारे बेटे का अपहरण कर लेंगे। इतना ही नहीं कॉल करने वाले ने उन्हें जान से मारने की बात कही।
बीजेपी सांसद रमेश चंद बिंद की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच में लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल भी जुट गयी है। बता दें कि रमेश चंद सांसद के अलावा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस संबंधी स्थाई समिति के सदस्य भी हैं।