Friday, November 22, 2024

पहली बार सीएम योगी से एक साथ मिलने पहुंचे रालोद विधायक, NDA में शामिल होंगे जयंत चौधरी!

लखनऊ। रालोद प्रमुख जयंत चौधरी इन दिनों चर्चा में हैं। उन्होंने राज्यसभा में दिल्ली बिल पर हुई वोटिंग से किनारा कर लिया था और अब अचानक बुधवार को रालोद के नौ में से आठ विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। इसके बाद से रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के NDA में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गयी है।

पहली बार हुआ ऐसा

बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब एक साथ रालोद विधायकों ने सीएम योगी से उनके सरकार आवास पर मुलाकात की है। ऐसे में यूपी की सियासी गलियारों ने इस बात की चर्चा तेज हो गयी है कि जयंत चौधरी एनडीए में शामिल हो सकते हैं। दरअसल पहले राज्यसभा में दिल्ली बिल पर हुई वोटिंग में जयंत चौधरी गायब रहे और अब उनके विधायकों का सामूहिक रूप से सीएम योगी से मिलना कई बातों को हवा दे रहा है।

मुलाकात को लेकर क्या बोले रालोद विधायक

कहा जा रहा है कि जयंत चौधरी बीजेपी के साथ जा सकते हैं। उनके बीजेपी के साथ जाने की अटकलें पहले से ही है और इसके बाद वो वोटिंग में नहीं पहुंचे फिर उनके विधायकों ने बुधवार को सीएम योगी से मुलाकात की। इससे अटकलों को और बल मिला है। चर्चा है कि रालोद प्रमुख भाजपा हाईकमान के संपर्क में हैं। वहीं सीएम योगी के साथ हुए मुलाकात को लेकर रालोद विधायक का कहना है कि राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान का मुआवजा देने, बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करने और किसानों को फ्री में बिजली देने जैसे मुद्दों पर बात हुई।

Latest news
Related news