लखनऊ। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दूसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी का संसद में भाषण शुरू हो गया है। लोकसभा में मणिपुर मामले को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को घेरा। उन्होंने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि भारत एक आवाज है। हमें यहां से नफरत को खत्म करना होगा। कुछ दिन पहले ही मैं मणिपुर गया लेकिन प्रधानमंत्री आज तक मणिपुर नहीं गए। दरअसल प्रधानमंत्री के लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है। आज मणिपुर मणिपुर नहीं रहा।
मणिपुर का मर्डर किया है
राहुल गांधी ने आगे आक्रामक होते हुए कहा कि मणिपुर को तोड़ दिया है। मणिपुर को दो भागों में बांट दिया गया है। इन्होने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या कर दी है। हिंदुस्तान का मणिपुर में क़त्ल किया गया है, मर्डर किया है। भारत एक आवाज है और उस आवाज की हत्या आपने मणिपुर में की। इसका मतलब आपने भारत माता की हत्या की है। आप देश द्रोही है, आप देशभक्त नहीं हो। आपके प्रधानमंत्री ने मणिपुर के लोगों की हत्या की है। आप बहरत माता के रखवाले नहीं हो आप भारत माता के हत्यारे हो। वहीं राहुल गांधी के इस बयान से सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया है।
शाम चार बजे बोलेंगे शाह
गौरतलब है कि संसदीय सदस्यता वापस आने के बाद राहुल गांधी पहली बार सदन में कुछ बोल रहे हैं। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के पहले ही दिन उनके बोलने की बात सामने आ रही थी लेकिन उनकी जगह कांग्रेस के लोकसभा सांसद गौरव गोगोई ने चर्चा की शुरुआत की। सदन में राहुल गांधी के ना बोलने पर भाजपा सासंदों ने सवाल उठाए थे। वहीं अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतरमन भी बोल सकती हैं. गृह मंत्री अमित शाह बुधवार यानी आज शाम चार बजे विपक्ष के आरोपों पर जवाब देंगे। वहीं भाजपा की ओर से वक्ताओं में स्मृति ईरानी का नाम भी शामिल है।