Saturday, September 28, 2024

काकोरी एक्शन की 98वीं वर्षगांठ पर मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ

लखनऊ। काकोरी कांड की 98वीं वर्षगांठ पर सीएम योगी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम योगी ने काकोरी शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही हर घर तिरंगा अभियान की भी शुरुआत की। सीएम योगी ने पंच प्रण’ की शपथ दिलाते हुए कहा कि यह स्वाधीनता की अलख के जरिए जलेगी। मालूम हो कि स्कूलों से लेकर सरकारी कार्यालयों में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

जानिये सीएम योगी ने क्या कहा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आप सब पंच प्रण की शपथ लीजिये। गुलामी की मानसिकता को उखाड़ फेंकना है। पंच प्रण के संकल्प को सभी जानते हैं। हमें अपने विरासत को संभाल कर रखना है। फिर से भारत का विभाजन नहीं होने देंगे। देश की रक्षा को मजबूत बनाये रखेंगे। भारत की एकता को बनाये रखेंगे। बता दें कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूरे राज्य में 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जायेगा। इस के तहत शहीद होने वाले जवानों के परिजनों को सम्मनित किया जायेगा।

Latest news
Related news