Saturday, September 28, 2024

Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी परिसर पहुंची ASI की टीम, होगा GPR सर्वे

लखनऊ। ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आज 7वां दिन है। एएसआई की टीम ने ज्ञानवापी पहुंच कर सर्वे शुरू कर दिया है। दोपहर 12.30 बजे भोजनावकाश के बाद 2.30 बजे सर्वे दोबारा शुरू होगा। वहीं मंगलवार को हुए सर्वे के दौरान अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के अधिवक्ता मौजूद नहीं रहे। मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने इस बारे में कहा कि सर्वे के दौरान अधिवक्ताओं की कोई जरूरत नहीं महसूस की जा रही है। अगर जरुरत पड़ी तो उन्हें भेजा जायेगा।

GPR से होगी सर्वे

वहीं बताया जा रहा है कि सातवें दिन यानी बुधवार से ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार(GPR) तकनीक से सर्वे किया जायेगा। इसके लिए आईआईटी कानपुर की विशेषज्ञों की टीम वाराणसी पहुंचेगी। दरअसल ASI ने आईआईटी कानपुर से ज्ञानवापी सर्वे में मदद मांगी है क्योंकि आईआईटी के पास आधुनिक रडार है। जीपीआर तकनीक की मदद से खुदाई के बिना जमीन के नीचे का सच पता लगाया जा सकता है।

Latest news
Related news