Monday, November 25, 2024

सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, बोले- समाजवादियों को भी अब जनसंख्या की चिंता होने लगी

लखनऊ। यूपी विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है। वहीं मानसून सत्र के दूसरे दिन विरोधी दल के नेता अखिलेश यादव ने योगी सरकार से राज्य में बेरोजगारी और 2017 से 2022 के बीच प्रदेश में 15 वर्ष की आयुवर्ग के बच्चों की संख्या में वृद्धि संबंधी सवाल पूछे। जिसका जवाब देते हुए सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर तंज कसा।

समाजवादियों में कुछ तो प्रोग्रेस हुई

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बेरोजगारी और शिक्षा संबंधित सवालों का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि ये अच्छी बात है कि विरोधी दल को भी अब जनसंख्या की चिंता सताने लगी है। इसी को नियंत्रित करने के लिए हम लोग एक समान कानून की बात कर रहे हैं। कम से कम समाजवादियों में कुछ तो प्रोग्रेस हुई। प्रगति के बारे में सोचना अच्छी बात है।

रोजगार की संख्या बताये सीएम

बता दें कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सरकार से सवाल किया था कि मुख्यमंत्री योगी प्रदेश में बेरोजगारी की दर तो बताते हैं लेकिन उन्होंने रोजगार कितने दिये हैं इस पर बात ही नहीं करते हैं। एक अन्य सवाल में अखिलेश ने कहा कि सीएम योगी बताये कि 2017 से 2022 तक प्रदेश में 15 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों की संख्या में कितनी वृद्धि हुई है।

Latest news
Related news