Friday, November 22, 2024

ज्ञानवापी मामले में बाबा बागेश्वर की एंट्री, कहा- ये शिव शंकर का मंदिर है, मस्जिद कहना बंद करो

लखनऊ। ज्ञानवापी मामले में अब मशहूर कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का भी बयान सामने आया है। ज्ञानवापी मसले पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ज्ञानवापी कोई मस्जिद नहीं है बल्कि यह शिव शंकर का मंदिर है इसलिए इसे मस्जिद कहना बंद कर देना चाहिए।

मस्जिद कहना बंद करे

बता दें कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में रामकथा करने पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री से जब सोमवार को ज्ञानवापी में मस्जिद सर्वे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे मस्जिद मानने से इनकार कर दिया। कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ज्ञानवापी कोई मस्जिद नहीं है बल्कि यह शिव शंकर का मंदिर है इसलिए इसे मस्जिद कहना बंद कर देना चाहिए।

सीएम योगी ने मस्जिद मानने से किया था इनकार

मालूम हो कि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के आमंत्रण पर धीरेंद्र शास्त्री छिंदवाड़ा के समरिया में रामकथा करने पहुंचे हुए हैं। कथास्थल पर कमलनाथ अपने परिवार के साथ कथा सुनने पहुंच रहे हैं। वहीं रोजाना हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। धीरेंद्र शास्त्री से जब एमपी चुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो सियासी आदमी नहीं है इसलिए इस तरह का जवाब नहीं दे सकते। बता दें कि इससे पहले यूपी के सीएम योगी ने ज्ञानवापी को मस्जिद कहने से इनकार कर दिया था।

Latest news
Related news