Friday, November 22, 2024

यूपी: विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू, इन मद्दों पर हो सकता है घमासान

लखनऊ। यूपी विधानमंडल का सत्र आज स शुरू होने वाला है जिसके पहले दिन ही मुख्यमंत्री योगी अद्वितीय नाथ ने सूखे और बाढ़ को लेकर चर्चा करने का फैसला किया है वहीं सपा की रणनीति है कि मणिपुर की घटना पर निंदा प्रस्ताव लाया जाए.

आज से विधानमंडल के सत्र शुरू

आपको बता दें कि यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां के बाढ़ व सूखे की स्थिति को लेकर चर्चा का आह्वान सदस्यों से किया है. दूसरी ओर विपक्षी पार्टी सपा भी पूरी तरह से सत्र के लिए तैयार है और इस रणनीति के साथ सदन में पहुचने वाली है कि आज मणिपुर की घटना पर निंदा प्रस्ताव लाया जाए. आसार है कि कई विषयों को लेकर सदन में आज जोरदार हंगामे हो.

सरकार को घेरने की बनाई जा रही रणनीति

पहले दिन विधानमंडल के मानसून सत्र में प्रश्नकाल के बाद सदन के पटल पर लगभग 13 विधेयक रखे जाने की तैयारी की गई है जिसमें विधानसभा की नई नियमावली को भी पेश किया जाना है. दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी की रणनीति है कि मणिपुर की घटना के साथ ही प्रदेश के चर्चित मुद्दों को उठाकर सरकार को घेरा जाए. सपा महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों को सदन में उठाकर हंगामा और नारेबाजी करने की तैयारी के साथ उतर सकती है. .

शुक्रवार तक कार्रवाई संचालित

जानकारी के अनुसार रविवार को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक का फैसला लिया गया कि विधानमंडल की कार्रवाई शुक्रवार तक संचालित होगी। विपक्ष सरकार को सदन में घेरने की पूरी योजना तैयार कर आएगी. विपक्ष के बाद महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के साथ ही बिजली, स्वास्थ्य व कानून- व्यवस्था के साथ ही कई और ज्वलंत मुद्दे हैं जिस पर वो सरकार को घेरने की कोशिश करेगी. इस साल यह विधानमंडल का दूसरा सत्र है. .

CM योगी ने कही बड़ी बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि बीते कुछ समय से सकारात्मक चर्चा व सृजनात्मकता के लिए विधानसभा जानी जाती है. यूपी विधानसभा में अच्छी चर्चा तमाम मतभेदों के बाद भी होती है.सदन में चर्चा-परिचर्चा की एक समृद्ध परंपरा को बढ़ाने में विपक्ष से योगदान देने का भी सीएम ने आग्रह किया और कहा कि सदन की गरिमा में वृद्धि हो. उन्होंने आगे कहा कि जो सकारात्मक धारणा प्रदेश के प्रति बनी है वो आगे बढ़ सके.

Latest news
Related news