लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ से चोरी की एक बड़ी घटना सामने आयी है। जहां मशहूर शायर मुनव्वर राणा के घर से 40 लाख रुपये की जेवर लेकर चोर उड़ गए हैं। इसे लेकर मुनव्वर राणा के परिवार की तरफ से थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गयी है। जानकारी के मुताबिक चोरों ने […]
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ से चोरी की एक बड़ी घटना सामने आयी है। जहां मशहूर शायर मुनव्वर राणा के घर से 40 लाख रुपये की जेवर लेकर चोर उड़ गए हैं। इसे लेकर मुनव्वर राणा के परिवार की तरफ से थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गयी है। जानकारी के मुताबिक चोरों ने उस वक़्त घटना को अंजाम दिया जब मुनव्वर राणा अस्पताल में भर्ती है। परिवार के कई लोग भी उनके साथ अस्पताल में ही मौजूद है। ऐसे में चोरों ने मौका देखकर घटना को अंजाम दे दिया। बता दें कि घटना लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है।
बता दें कि मुनव्वर राणा इन दिनों अस्पताल में भर्ती है। पिछले साल भी उनकी तबियत बिगड़ी थी जिसके बाद उपचार के लिए उन्हें लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक मुनव्वर राणा किडनी की परेशानी की वजह से डायलिसिस पर चल रहे हैं। इससे पहले दिल्ली में भी उनका इलाज हुआ था।